गुरुवार, 13 अगस्त 2009

न्यू इंडिया की पहली अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता 2009-10

प्रधान कार्यालय स्पोर्ट्स क्लब ने दिनांक 2.7.2009 के अपने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि पहली अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता "दि वॉइस ऑफ न्यू इंडिया" 25 व 26 दिसंबर 2009 को मुम्बई में आयोजित की जाएगी। इसके लिए चयन प्रक्रिया क्रमशः क्षेत्रीय तथा आंचलिक स्तर पर आयोजित की जाएँगी। क्षेत्रीय कार्यालय में चयन प्रतियोगिता की संभावित तारीख 3 य़ा 4 अक्तूबर 2009 होगी जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31.8.2009 है। विस्तृत विवरण के लिए कृपया क्षेत्रीय कार्यालय के स्पोर्ट्स क्लब के सचिव अथवा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष से संपर्क करें।