विज्ञान पत्रिका करेंट साइंस में एक अनुसंधान का विवरण प्रकाशित हुआ है, जिसके बारे में हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय सहारा में भी एक समाचार प्रकाशित हुआ है। राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र द्वारा किए गए इस अनुसंधान का निष्कर्ष यह है कि अंग्रेज़ी की तुलना में हिन्दी भाषा के प्रयोग से मस्तिष्क अधिक चुस्त दुरुस्त रहता है।
अनुसंधान से संबन्धित मस्तिष्क विशेषज्ञों का कहना है कि अंग्रेज़ी बोलते समय दिमाग का सिर्फ बायाँ हिस्सा सक्रिय रहता है, जबकि हीन्दी बोलते समय मस्तिष्क का दायाँ और बायाँ, दोनों हिस्से सक्रिय हो जाते हैं जिससे दिमाग़ी स्वास्थ्य तरोताज़ा रहता है। राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की भविष्य में अन्य भारतीय भाषाओं के प्रभाव पर भी अध्ययन करने की योजना है।
अनुसंधान से जुड़ी डॉ. नंदिनी सिंह के अनुसार, मस्तिष्क पर अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा के प्रभाव का असर जानने के लिए छात्रों के एक समूह को लेकर अनुसंधान किया गया। अध्ययन के पहले चरण में छात्रों से अंग्रेज़ी में जोर-जोर से बोलने को कहा गया और फिर हिन्दी में बात करने को कहा गया। इस समूची प्रक्रिया में दिमाग़ की हरकतों पर एमआरआई के ज़रिए नज़र रखी गई। परीक्षण से पता चला कि अंग्रेज़ी बोलते समय छात्रों के दिमाग का सिर्फ बायाँ हिस्सा सक्रिय था, जबकि हिन्दी बोलते समय दिमाग के दोनों हिस्से (बायाँ और दायाँ) सक्रिय हो उठे।
अनुसंधान दल के मुताबिक, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अंग्रेज़ी एक लाइन में सीधी पढ़ी जाने वाली भाषा है, जबकि हिन्दी शब्दों के ऊपर-नीचे और बाएँ-दाएँ लगी मात्राओं के कारण दिमाग को इसे पढ़ने में अधिक कसरत करनी पड़ती है, जिससे इसका दायाँ हिस्सा भी सक्रिय हो उठता है। इस अनुसंधान के परिणामों पर जाने माने मनोचिकित्सक डॉ. समीर पारेख ने कहा कि ऐसा संभव है। उनका कहना है कि हिंदी की जिस तरह की वर्णमाला है, उससे मस्तिष्क को कई फायदे हैं।
अभी तक हम हिन्दी के समर्थन में आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं भावनात्मक तर्क देते थे, मगर इस अनुसंधान के बाद अब यह वैज्ञानिक पक्ष भी जुड़ गया है। आशा है इस तथ्य को जान लेने के बाद लोग हिन्दी प्रयोग की ओर अवश्य प्रवृत्त होंगे। अतः हम सबका यह कर्तव्य है कि इस समाचार का अधिक से अधिक प्रचार करें।
मंगलवार, 8 दिसंबर 2009
गुरुवार, 13 अगस्त 2009
न्यू इंडिया की पहली अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता 2009-10
प्रधान कार्यालय स्पोर्ट्स क्लब ने दिनांक 2.7.2009 के अपने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि पहली अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता "दि वॉइस ऑफ न्यू इंडिया" 25 व 26 दिसंबर 2009 को मुम्बई में आयोजित की जाएगी। इसके लिए चयन प्रक्रिया क्रमशः क्षेत्रीय तथा आंचलिक स्तर पर आयोजित की जाएँगी। क्षेत्रीय कार्यालय में चयन प्रतियोगिता की संभावित तारीख 3 य़ा 4 अक्तूबर 2009 होगी जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31.8.2009 है। विस्तृत विवरण के लिए कृपया क्षेत्रीय कार्यालय के स्पोर्ट्स क्लब के सचिव अथवा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष से संपर्क करें।
सोमवार, 6 जुलाई 2009
इस ब्लॉग का लेखक बनने के लिए
न्यू इंडिया, दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय-1 के इस साझा ब्लॉग पर आप सबका हार्दिक स्वागत है। क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत अथवा इसके अंतर्गत आने वाले किसी भी मंडल अथवा शाखा कार्यालय में कार्यरत कोई भी कार्मिक इसका लेखक बन सकता है। लेखक बनने के उपरांत आप न केवल अपनी व अपने कार्यालय के कार्मिकों की रचनाएँ इस ब्लॉग पर प्रकाशित कर पाएँगे अपितु अपने विभाग अथवा कार्यालय से संबन्धित समाचार, चित्र व वीडियो इत्यादि भी स्वयं पोस्ट कर पाएँगे। इच्छुक व्यक्तियों को बस इतना करना है कि वे अपना परिचय bkumar28@gmail.com पर मेल कर दें। आप 9868112929 पर फोन से भी संपर्क कर सकते हैं। आपका परिचय प्राप्त हो जाने पर आपको ई-मेल से एक आमंत्रण भेजा जाएगा, जिसे स्वीकार कर लेने के उपरांत आप इस ब्लॉग पर सामग्री पोस्ट कर पाएँगे। इसके लिए आपके पास एक गूगल खाता होना आवश्यक है। हिन्दी लिखने के लिए कृपया यूनीकोड फोंटों का प्रयोग करें, अन्यथा हो सकता है कि आपकी रचना ब्लॉग पर प्रदर्शित न हो पाए।
-भूपेन्द्र कुमार
-भूपेन्द्र कुमार
बुधवार, 1 जुलाई 2009
मंडल कार्योलयों के लिए राजभाषा संबन्धी तिमाही रिपोर्ट का प्रारूप
दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय- - 1 के अंतर्गत मंडल कार्यालयों में
राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट
(इसे हर तिमाही में भर कर क्षेत्रीय कार्यालय में आगामी माह की 1 तारीख तक भिजवा दिया जाए )
यह रिपोर्ट bkniacl@gmail.com , एवं newindia4@gmail.com पर ई-मेल द्वारा भी भेजी जा सकती है।
मंडल कार्यालय संख्या ----------------------------------
हिन्दी समन्वयक का नाम ------------------------------------- मोबाइल नं. ------------------------ ई-मेल --------------------
1.राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) के अंतर्गत जारी दस्तावेज
हिन्दी / द्विभाषी केवल अंग्रेजी में कुल संख्या
क) सामान्य आदेश/परिपत्र
ख) रिपोर्ट
ग) टेंडर सूचनाएँ
ध) विज्ञापन
ङ) अन्य
योग
2.हिन्दी में प्राप्त पत्रों की स्थिति (राजभाषा नियम -5)
क) आवक रजिस्टर के अनुसार हिन्दी में प्राप्त कुल पत्र ------------
ख) इनमें से कितनों के उत्तर दिए गए ------------
ग) इनमें से कितनों के उत्तर अंग्रेजी में दिए गए ------------
3.अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिन्दी में दिए जाने की स्थिति
क अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों की कुल संख्या -------------
ख इनमें से कितनों के उत्तर दिए गए -------------
ग इनमें से कितनों के उत्तर हिन्दी में दिए गए -------------
4.भेजे गए कुल पत्रों का ब्यौरा :-
हिन्दी/द्विभाषी केवल अंग्रेजी में कुल पत्र हिन्दी/द्विभाषी पत्रों का प्रतिशत
'क' क्षेत्र को
'ख' क्षेत्र को
'ग' क्षेत्र को
(नोट:- इनमें 2 ख व 3 ख की संख्या भी जोड़ी जाए)
5.फाइलों पर हिन्दी में कार्य:-
क तिमाही में लिखी गई टिप्पणियों की कुल संख्या -------------
ख इनमें से हिन्दी में लिखी गई टिप्पणियों की संख्या -------------
क तिमाही के दौरान मंडल कार्यालय में आयोजित लघु कार्यशाला की तारीख -------------------------
ख उक्त लघु कार्यशाला में कुल प्रतिभागियों की संख्या ---------------------------
म. का. की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के आयोजन की तारीख --------------------------
6.कार्मिकों की संख्या का विवरण:-
क श्रेणी -1 के अधिकारियों की संख्या -------------
ख श्रेणी -2 के अधिकारियों की संख्या -------------
ग सहायकों एवं वरिष्ठ सहायकों की संख्या -------------
ध अभिलेख लिपिकों की संख्या -------------
ड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संख्या ------------
योग --------------
7.मंडल कार्यालय के अंतर्गत कुल कंप्यूटरों / पी.सी. / लैपटॉप इत्यादि की संख्या ---------------------
8.तिमाही के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित अन्य विशिष्ट कार्यों व उपलब्धियों का विवरण
मंडल / वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के हस्ताक्षर ----------------------------------------------------------
मंडल / वरिष्ठ मंडल प्रबंधक का पूरा नाम ---------------------------------------------------------
दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय- - 1 के अंतर्गत मंडल कार्यालयों में
राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट
(इसे हर तिमाही में भर कर क्षेत्रीय कार्यालय में आगामी माह की 1 तारीख तक भिजवा दिया जाए )
यह रिपोर्ट bkniacl@gmail.com , एवं newindia4@gmail.com पर ई-मेल द्वारा भी भेजी जा सकती है।
मंडल कार्यालय संख्या ----------------------------------
हिन्दी समन्वयक का नाम ------------------------------------- मोबाइल नं. ------------------------ ई-मेल --------------------
1.राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) के अंतर्गत जारी दस्तावेज
हिन्दी / द्विभाषी केवल अंग्रेजी में कुल संख्या
क) सामान्य आदेश/परिपत्र
ख) रिपोर्ट
ग) टेंडर सूचनाएँ
ध) विज्ञापन
ङ) अन्य
योग
2.हिन्दी में प्राप्त पत्रों की स्थिति (राजभाषा नियम -5)
क) आवक रजिस्टर के अनुसार हिन्दी में प्राप्त कुल पत्र ------------
ख) इनमें से कितनों के उत्तर दिए गए ------------
ग) इनमें से कितनों के उत्तर अंग्रेजी में दिए गए ------------
3.अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिन्दी में दिए जाने की स्थिति
क अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों की कुल संख्या -------------
ख इनमें से कितनों के उत्तर दिए गए -------------
ग इनमें से कितनों के उत्तर हिन्दी में दिए गए -------------
4.भेजे गए कुल पत्रों का ब्यौरा :-
हिन्दी/द्विभाषी केवल अंग्रेजी में कुल पत्र हिन्दी/द्विभाषी पत्रों का प्रतिशत
'क' क्षेत्र को
'ख' क्षेत्र को
'ग' क्षेत्र को
(नोट:- इनमें 2 ख व 3 ख की संख्या भी जोड़ी जाए)
5.फाइलों पर हिन्दी में कार्य:-
क तिमाही में लिखी गई टिप्पणियों की कुल संख्या -------------
ख इनमें से हिन्दी में लिखी गई टिप्पणियों की संख्या -------------
क तिमाही के दौरान मंडल कार्यालय में आयोजित लघु कार्यशाला की तारीख -------------------------
ख उक्त लघु कार्यशाला में कुल प्रतिभागियों की संख्या ---------------------------
म. का. की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के आयोजन की तारीख --------------------------
6.कार्मिकों की संख्या का विवरण:-
क श्रेणी -1 के अधिकारियों की संख्या -------------
ख श्रेणी -2 के अधिकारियों की संख्या -------------
ग सहायकों एवं वरिष्ठ सहायकों की संख्या -------------
ध अभिलेख लिपिकों की संख्या -------------
ड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संख्या ------------
योग --------------
7.मंडल कार्यालय के अंतर्गत कुल कंप्यूटरों / पी.सी. / लैपटॉप इत्यादि की संख्या ---------------------
8.तिमाही के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित अन्य विशिष्ट कार्यों व उपलब्धियों का विवरण
मंडल / वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के हस्ताक्षर ----------------------------------------------------------
मंडल / वरिष्ठ मंडल प्रबंधक का पूरा नाम ---------------------------------------------------------
टेलिकॉम व्यय की प्रतिपूर्ति
दिनांक __________
सेवा में,
शाखा/मंडल/क्षेत्रीय प्रभारी
कार्यालय :
कार्यालय :
विषय - टेलिकॉम व्यय की प्रतिपूर्ति
Sub. - Reimbursement of Telecom Expenses
टेलिफोन/मोबाइल/इंटरनेट नं.____________________ पर कंपनी कार्यों के संबन्ध में ___________________की तिमाही अवधि के दौरान मैंने रु.____________तक खर्च किए हैं।
कृपया मुझे रु.______________की प्रतिपूर्ति करें।
मैं एतद् द्वारा प्रमाणित करता हूँ कि कंपनी द्वारा प्रतिपूर्ति योग्य रु.___________की राशि मेरे द्वारा वास्तव में खर्च की गई है।
हस्ताक्षर -
नाम -
पदनाम -
वेतन क्रमांक -
कार्यालय -
समाचार पत्र व्यय की प्रतिपूर्ति (Reimbursement)
दिनांक -
सेवा में,
शाखा/मंडल/क्षेत्रीय प्रभारी
कार्यालय__________
विषय - समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं के व्यय की प्रतिपूर्ति
Sub. - Reimbursement of Newspaper and periodicals Expenses
बेहतर कार्यनिष्पादन के लिए_______________ की छमाही अवधि के दौरान मैंने दैनिक वित्तीय समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं की खरीद पर रु__________ तक खर्च किए हैं।
कृपया मुझे रु__________ की प्रतिपूर्ति करें।
मैं एतद् द्वारा प्रमाणित करता हूँ कि कंपनी द्वारा प्रतिपूर्ति योग्य
रु.________ की राशि मेरे द्वारा वास्तव में खर्च की गई है।
हस्ताक्षर -
नाम-
पदनाम -
वेतन क्रमांक -
कार्यालय -
मंगलवार, 30 जून 2009
कैप्टिन(डॉ.) वी.जे. सिंह सेवा निवृत्त

दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय-1 के एमएसीटी विभाग में प्रबंधक के पद पर कार्यरत कैप्टिन (डॉ.) वी.जे. सिंह आज दिनांक 30 जून 2009 को अपना कार्यकाल पूरा करने के उपरांत सेवा निवृत्त हो गए। आपके सम्मान में क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आज शाम 4.30 बजे उप महा प्रबंधक श्री एच.पी. सिंह की अध्यक्षता में एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रस्तुत हैं कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ।
सोमवार, 29 जून 2009
दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय-1 की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक
दिनांक 29जून 2009 को दोपहर 2.00 बजे दि.क्षे.का.-1 की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमित बिस्वास की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
शुक्रवार, 19 जून 2009
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय-1
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय-1 के ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)