सोमवार, 6 जुलाई 2009

इस ब्लॉग का लेखक बनने के लिए

न्यू इंडिया, दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय-1 के इस साझा ब्लॉग पर आप सबका हार्दिक स्वागत है। क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत अथवा इसके अंतर्गत आने वाले किसी भी मंडल अथवा शाखा कार्यालय में कार्यरत कोई भी कार्मिक इसका लेखक बन सकता है। लेखक बनने के उपरांत आप न केवल अपनी व अपने कार्यालय के कार्मिकों की रचनाएँ इस ब्लॉग पर प्रकाशित कर पाएँगे अपितु अपने विभाग अथवा कार्यालय से संबन्धित समाचार, चित्र व वीडियो इत्यादि भी स्वयं पोस्ट कर पाएँगे। इच्छुक व्यक्तियों को बस इतना करना है कि वे अपना परिचय bkumar28@gmail.com पर मेल कर दें। आप 9868112929 पर फोन से भी संपर्क कर सकते हैं। आपका परिचय प्राप्त हो जाने पर आपको ई-मेल से एक आमंत्रण भेजा जाएगा, जिसे स्वीकार कर लेने के उपरांत आप इस ब्लॉग पर सामग्री पोस्ट कर पाएँगे। इसके लिए आपके पास एक गूगल खाता होना आवश्यक है। हिन्दी लिखने के लिए कृपया यूनीकोड फोंटों का प्रयोग करें, अन्यथा हो सकता है कि आपकी रचना ब्लॉग पर प्रदर्शित न हो पाए।
-भूपेन्द्र कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें