विंडोज़ एक्सपी में हिंदी व अन्य भाषाओं को सक्रिय करने की विधिः
1. स्टार्ट अथवा माई कंप्पयूटर में जा कर कंट्रोल पैनल को क्लिक करें।
2. कंट्रोल पैनल में रीजनल एण्ड लैंग्वेज ऑप्शन्स को क्लिक करें।
3. रीजनल एंड लैंग्वेज ऑप्शन्स में लैंग्वेजेज़ टैब पर क्लिक करें।
4. लैंग्वेजेज़ टैब के अंतर्गत इंस्टॉल फाइल्स फॉर क़ॉम्प्लैक्स स्क्रिप्ट एण्ड राइट टु लेफ्ट लैंग्वेजेज़(इन्क्ल्यूडिंग थाई) को चुनें (अर्थात खाली खाने में कर्सर ले जा कर क्लिक करें)
5. एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, उसके OK पर क्लिक करें एवं रीजनल एंड लैंग्वेज ऑप्शन्स के एप्लाई को क्लिक करें। यदि कंप्यूटर पर सीडी डालने का कोई निर्देश न आए तो OK पर क्लिक करें।
6. यदि विंडोज़ की कुछ फाइले(i386) आपके सिस्टम में उपलब्ध नहीं होंगी तो सिस्टम आपको विंडोज़ एक्सपी के संबंधित संस्करण की सीडी डालने का निर्देश देगा। सीडी ड्राइव में सीडी डालकर OK पर क्लिक करें।
7. सिस्टम रीस्टार्ट करने का निर्देश देगा, यदि आप रीस्टार्ट करते हैं तो कंप्यूटर पुनः खुलने पर पुनः कंट्रोल पैनल में जा कर रीजनल एंड लैंग्वेज ऑप्शन्स को क्लिक करें। इसके बाद रीजनल ऑप्शन्स टैब पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन मेन्यू बॉक्स के तीर के निशान पर क्लिक करके सूची में से हिंदी अथवा अपनी पसंद की कोई भी भारतीय भाषा चुन कर क्रमशः एप्लाई व ओके पर क्लिक करें।
8. दूसरा तरीका है कि आप कंप्यूटर रीस्टार्ट न करके नो पर क्लिक करें एवं इसके बाद डिटेल्स टैब पर कर्सर ले जा कर क्लिक करें।
9. टैक्सट सर्विसेस एण्ड इनपुट लैंग्वेज नामक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, इसके दाएँ कोने में दिए ऍड(Add) बटन पर क्लिक करें।
10. अब ऍड इनपुट लैंग्वेज नामक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें इनपुट लैंग्वेज में तीर के निशान पर क्लिक करके भाषाओं की सूची से हिंदी अथवा अपनी मन पसंद भारतीय भाषा चुनें और की-बोर्ड के अंतर्गत देवनागरी-इंस्क्रिप्ट या हिंदी ट्रेडीशनल चुन कर ओके पर क्लिक करें।
11. अब कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें। दुबारा खुलने पर अपनी पसंद का एप्लीकेशन खोलें, जैसे एमएस वर्ड। स्टेटस बार के एक कोने में EN दिखाई देगा, उस पर कर्सर ले जा कर क्लिक करेंगे तो EN-English और HI-Hindi के विकल्प दिखाई देंगे। हिंदी को चुनें। अब आप हिंदी में टाइप करना शुरू कर सकते हैं।
विंडोज़ 2007 में हिंदी व अन्य भाषाओं को सक्रिय करने की विधिः
1. स्टार्ट मेन्यू में जाकर कंट्रोल पैनल को क्लिक करें।
2. कंट्रोल पैनल में क्लॉक, लैंग्वेज एण्ड रीजन के अंतर्गत चेंज की बोर्ड्स और अदर इनपुट मैथड्स को क्लिक करें।
3. चेंज की बोर्ड्स और अदर इनपुट मैथड्स के अंतर्गत की-बोर्ड्स एण्ड लैंग्वेजेज़ ऑप्शन को क्लिक करें।
4. की-बोर्ड्स एण्ड लैंग्वेजेज़ ऑप्शन के अंतर्गत चेंज की बोर्ड्स पर क्लिक करें।
5. अब टैक्स्ट सर्विसेस एण्ड इनपुट लैंग्वेजेज़ नाम की विंडो खुलेगी, इसकी जनरल टैब के अंतर्गत एड(Add) बटन पर क्लिक करें।
6. यहां से हिंदी अथवा अपनी मनपसंद भाषा एवं उससे संबंधित की-बोर्ड को चुनें।
7. क्रमशः एप्लाई और ओके बटनों पर क्लिक करें।
8. यदि कंप्यूटर रीस्टार्ट करने का निर्देश दे तो कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें।
अब आप अपने कंप्यूटर पर हिंदी में काम कर सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि अपना मनपसंद एप्लीकेशन खोलने के बाद स्टेटस बार या टास्कबार के एक कोने में दिखाई दे रहे EN पर क्लिक करके हिंदी(HI) को चुन लें।
हिंदी में टाइप कैसे करें
कंप्यूटर पर टाइप करने का सबसे अच्छा विकल्प है इंस्क्रिप्ट की-बोर्ड के माध्यम से टाइप करना। इंस्क्रिप्ट की-बोर्ड न केवल भारत सरकार का मानक है अपितु एक वैज्ञानिक की-बोर्ड है जिसे बहुत जल्दी सीखा जा सकता है और बहुत आसानी से इसके माध्यम से द्रुत गति से टाइप किया जा सकता है। यही नहीं इस एक की-बोर्ड को सीख कर किसी भी भारतीय भाषा में बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के टाइप किया जा सकता है। यही कारण है कि माइक्रोसॉफ्ट व गूगल इत्यादि कंपनियों ने अपने यूनीकोड आधारित फोंट के साथ डिफॉल्ट रूप में केवल इंस्क्रिप्ट की-बोर्ड ले-आउट को ही शामिल किया है।
इंस्क्रिप्ट की बोर्ड की संरचना और उसे कैसे सीखा जा सकता है इसकी विस्तृत चर्चा अगले आलेख में की जाएगी। तब तक जिन्हें रेमिंग्टन अथवा इंग्लिश फोनेटिक में देवनागरी लिपि में टाइप करना हो वे www.bhashaindia.com पर जाएँ और डाउन लोड्स पर क्लिक करें। जिनके कंप्यूटर में विंडो एक्सपी है वे इंडीक इनपुट-1 से हिंदी या अपनी पसंद की भारतीय भाषा के डाउनलोड पर क्लिक करें। जिनके कंप्यूटर में विंडो विस्टा या विंडो-7 है वे इंडीक इनपुट-2 के 32 बिट वाले कॉलम से हिंदी या वांछित भारतीय भाषा के डाउनलोड पर क्लिक करें एवं आगे आने वाले निर्देशों का पालन करें। आपके कंप्यूटर पर सभी इनपुट टूल्स इंस्टॉल हो जाएँगे। कंप्यूटर स्क्रीन के टास्क बार में जहाँ टाइपराइटर का चिह्न बना हो वहाँ क्लिक करके वांछित इनपुट टूल चुनें और हिंदी या किसी अन्य भारतीय भाषा में टाइप करना आरंभ करें।
-भूपेंद्र कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें